डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में आए दिन लूट की वारदातें सामने आ रही है। ऐसी ही अब एक वारदात लुधियाना से सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक लुधियाना में बुधवार को तड़के एक मनी एक्सचेंजर (Money Exchanger) से लूट हो गई।
बताया जा रहा है कि कारोबारी जैसे ही अपनी दुकान खोलने के लिए आया तो उसने पैसों से भरा बैग सीढ़ियों पर रख दिया। वह दुकान का शटर खोल रहा था कि वहां करीब 5 से 7 नकाबपोश बदमाश आए और तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ वार करने लगे।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
बदमाशों ने कारोबारी को घायल कर दिया और कैश लेकर भाग गए। कारोबारी ने बताया की 7-8 के करीब लुटेरे मोटरसाइकिल, बुलेट और एक्टिवा पर आए। जिनके हाथ में तलवार और दात थे। उन्होंने उस पर कई वार किए और बैग छीन के फरार हो गए। घटना की जानकारी 100 नंबर पीसीआर को दी और मौके पर दरेसी पुलिस स्टेशन टीम के साथ आला अधिकारी भी पहुंचे।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
इसी के साथ यह साड़ी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। कारोबारी के मुताबिक बदमाश करीब 2 लाख रुपए कैश और करीब 8 से 10 मोबाइल भी ले गए। घटना की पूरी फुटेज पुलिस के हाथ लग गई है।
कारोबारी की दुकान का नाम बलराम टेलिकॉम है। पीड़ित की पहचान टिम्मी के रूप में हुई है। गौरतलब है कि आए दिन पंजाब में ऐसी वारदातें सामने आ रही है। लूटेरे बिना किसी डर के लूट कर रहे है।
गुजरात में पहली चुनावी अग्निपरीक्षा… जानिए 89 सीटों का पूरा लेखा-जोखा
https://youtu.be/RxMXjD3bmL4