डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर (Inderbir Singh Nijjar) ने अमृतसर में अपने विवादित बयान के बाद माफी मांग ली है। कैबिनेट मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि अगर उनके बयान से पंजाबियों का दिल दुखा है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री इंदरबीर निज्जर ने फसल विविधता को लेकर पंजाबी समुदाय पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि, ”पंजाबियों से बड़ा मूर्ख कोई देश नहीं है।” इसी बीच उन्होंने कहा था कि पंजाब के किसान सहूलियत में आ गए हैं और उन्हें गेहूं और धान के अलावा कुछ नहीं आता। लोगों के पास नहर के पानी के लिए चारा नहीं है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
उन्होंने आगे कहा कि, ”न तो लोग नहरों से पानी की मांग करते हैं और न ही नहर विभाग पानी छोड़ता है। उन्होंने कहा कि पहले नहरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाती थी लेकिन अब मुफ्त बिजली के कारण मोटरों को स्वचालित स्टार्टर पर रखा जाता है।
वे खुद घर पर आराम करते हैं और जब बिजली आती है तो मोटरें अपने आप चालू हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान धान के चक्र में काफी पानी बर्बाद कर रहे हैं। इंदरबीर निज्जर के इस बयान के बाद उनकी आलोचना बड़े पैमाने पर शुरू हो गई थी। कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा था।
गुजरात में पहली चुनावी अग्निपरीक्षा… जानिए 89 सीटों का पूरा लेखा-जोखा
https://youtu.be/RxMXjD3bmL4






