डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर के छेहरटा से पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक पुलिस को देखकर गैंगस्टरों ने फायरिंग करना शुरू कर दी और फिर वहां पुलिस ने भी फायरिंग करना शुरू की। जहां क्रॉस फायरिंग के बाद गैंगस्टर एक घर में जाकर छिप गए।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
जिसके बाद पुलिस द्वारा वहां उनको पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया और जहां पुलिस ने मौके पर ही दो गैंगेस्टरो को काबू कर लिया। पकड़े गए में से एक गैंगस्टर का नाम रवी बताया जा रहा है। गौरतलब है कि पंजाब में आए दिन गैंगेस्टरों को पकड़ने के लिए सरकार द्वारा मुहीम चलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
घटना छेहर्टा के अंतर्गत आते नारायणगढ़ में 40 फीट रोड की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक इनोवा कार में गैंगस्टर आ रहे हैं। पुलिस ने 40 फीट रोड पर नाका लगाया। पुलिस ने जब आरोपियों की कार रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी उनपर फायरिंग करना शुरू कर दी।
पंजाब में मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस ने मजदूरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
https://youtu.be/jqmh1WITO0o






