Punjab News: राज्य के 5500 एलिमेंट्री और 2200 हाई एवं सीनियर सेकंडरी स्कूलों में बाला वर्क के लिए 3.85 करोड़ रूपए की राशि जारी- हरजोत सिंह बैंस

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्रणाली को और अधिक चुस्त और समय के साथी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के 5500 एलिमेंट्री स्कूलों और 2200 हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों में बाला वर्क के लिए 3.85 करोड़ रुपए की अनुदान राशि जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

स. बैंस ने बताया कि इस अनुदान से स्कूलों में बाला वर्क करवाया जाएगा और बाला वर्क पाठ्य पुस्तक पर आधारित होगा, प्राईमरी स्तर पर करवाया जाने वाले बाला वर्क के लिए महीनों के नाम, अंकों और शब्दों में संख्या, गणित के फॉर्मूले, शब्द भंडार अंग्रेज़ी और पंजाबी में बनाए जा सकते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि हाई और सेकंडरी स्तर पर करवाए जाने वाले बाला वर्क के लिए स्कूल स्तर पर विषय वार अध्यापकों की समिति बनाकर सामग्री का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा

उन्होंने बताया कि सारी सामग्री की लेबलिंग पंजाबी, हिंदी और अंग्रेज़ी में की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाला वर्क के लिए स्कूल के बरामदे और स्थंभों का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाए, जिससे स्कूल के समय के दौरान और स्कूल के समय के बाद भी सीखने-सिखाने की प्रक्रिया स्वाभाविक रूप से जारी रहे और साथ ही स्कूल का रूप भी सुंदर नजऱ आए।

अमृतसर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच LIVE एनकाउंटर

https://youtu.be/wD7E8ZIryy4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *