डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Improvement Trust Jalandhar) के चेयरमैन जगतार संघेड़ा (Jagtar Singh Sanghera) बड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं। जो काम पिछले कई साल से अकाली-भाजपा और कांग्रेस की सरकार नहीं कर सकी, उसे आम आदमी पार्टी की सरकार करने जा रही है। ये है अरबों रुपए की सरकारी संपत्ति को कब्जामुक्त करने का काम।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
जालंधर के लतीफपुरा की करोड़ों रुपए की जमीन पर हुए कब्जे को छुड़ाने के लिए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, पुलिस और जिला प्रशासन तैयार है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन के साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों की मीटिंग हुई है। माना जा रहा है कि लतीफपुरा की सरकारी जमीन कब्जेदारों से मुक्त करवाने के लिए कभी भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
हाईकोर्ट को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने जानकारी दी थी कि जालंधर प्रशासन के साथ मीटिंग में कब्जा हटाने के लिए जेसीबी मशीन तथा एंबुलेंस के प्रबंधन पर विचार चर्चा हुई है। पहले ही आदेशों में कब्जा हटाने के लिए 400 पुलिस जवान लेने का प्रावधान है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में 23 नवंबर को कब्जा करने वालों के नाम नोटिस जारी कर 10 दिन में खुद जमीन खाली ना करने पर एक्शन करने की चेतावनी दे दी थी। इस नोटिस का 2 दिसंबर को आखरी दिन है लेकिन अभी भी लोग जमीन पर डटे हुए हैं और वह दशकों से यहां खुद के बसे होने की दलील दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
ऐसे में 12 दिसंबर से पहले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कब्जे खाली करवाने की कार्रवाई कर सकता है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों ने नगर निगम से जेसीबी मशीनें एवं बाकी ट्रक इत्यादि लेने की तैयारी की है। इस बात की संभावना है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में कब्जे हटाने की कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की 1 एकड़ से ज्यादा जमीन लतीफ पूरा में है। इसके अलावा यहां से गुजरने वाली 120 फीट रोड का एक 60 फुट चौड़ाई में हिस्सा तथा ओपन एरिया इत्यादि शामिल है।
गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने पर क्या बोले SIDHU MOOSEWALA के पिता
https://youtu.be/PwJ_b5T2srg