डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: गुरदासपुर से कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा (Barindermeet Singh Pahra) अब विजिलेंस ब्यूरो पंजाब के राडार पर आ गए हैं। सूत्रों से जानकरी मिली है कि विजिलेंस ने एम.एल.ए. बरिंदरमीत पाहड़ा को 5 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले हाल ही में सतर्कता विभाग का एक पत्र वायरल हुआ था, जिसके मुताबिक सतर्कता विभाग ने बैंकों से विधायकों और उनके करीबियों के खातों का रिकॉर्ड मांगा था।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
जिसके बाद चर्चा है कि विधायक पाहड़ा को विजिलेंस ने सोमवार 5 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया । सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ है, जिसमें विजिलेंस ब्यूरो ने बैंक मैनेजर को विधायक वीरेंद्रमीत सिंह पाहड़ा, उनके भाई बलजीत सिंह पाहड़ा, परिवार के अन्य सदस्यों और कुछ बाहरी लोगों के बैंक खातों की विजिलेंस जांच करने को कहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
उधर, विधायक बरिंद्रमीत सिंह पहारा ने कहा कि उन्होंने ईमानदारी से काम किया है और किसी जांच से नहीं डरते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई पत्र जारी किया गया है तो यह विजिलेंस ब्यूरो का आंतरिक मामला है। आपको बता दे कि एम.एल.ए. बरिंदरमीत पाहड़ा गुरदासपुर हलके से कांग्रेस के विधायक हैं। विजिलेंस द्वारा पाहड़ा से उनके पारिवारिक बैंक खातों और लॉकरों की डिटेल मांगी गई है।
कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
https://youtu.be/BQIBsxNR6MM






