डेली संवाद, जालंधर। Punjab Press Club Election: पंजाब प्रेस क्लब के चुनाव के लिए नामांकन के आज आखिरी दिन कई पत्रकारों ने नामांकन दाखिल किया। हालांकि प्रेस क्लब की चुनाव समिति ने देर रात तक यह नहीं बताया कि कितने पत्रकारों और किस पदों पर नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
सूत्रों के मुताबिक पंजाब प्रेस क्लब के चुनाव में नरिंदर गुप्ता ने ज्वाइंट सैक्रेटरी के पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। नरिंदर गुप्ता ने बताया कि पत्रकारों के हक के लिए लड़ेंगे। संदीप साही, प्रदीप सिंह बसरा और राजेश थापा ने बताया कि उन्होंने सीनियर वाइस प्रेसीडेंट के पद पर नामांकन भरा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
महाबीर प्रसाद ‘सेठ’ गुरप्रीत सिंह पापी और मनदीप शर्मा ने बताया कि उन्होंने वाइस प्रेसीडेंट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। पुष्पिंदर कौर और निशा शर्मा ने बताया कि उन्होंने महिला वाइस प्रेसीडैंट के पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। शिव शर्मा और सुमित महेंद्रू ने बताया कि उन्होंने कैशियर के पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया है।
आज की TOP 30 NEWS | 3.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://www.youtube.com/watch?v=HMWzCVwJWro







