Punjab News: अकाली दल का 102वां स्थापना दिवस आज, सुखबीर सिंह बादल ने मान सरकार पर साधा निशाना

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) आज अपना 102वां स्थापना दिवस मना रहा है। श्री अखंड पथ साहिब पथ की शुरुआत कल गुरुद्वारा बाबा गुरबख्श सिंह जी शहीद को समर्पित की गई। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल का पूरा नेतृत्व मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO

इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ दलजीत सिंह चीमा, अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, शिरोमणि अकाली दल के नेता गुलजार सिंह रणिके, करनैल सिंह पीर मुहम्मद, हीरा सिंह गबरिया सहित पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने आपातकाल के दौरान सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां कीं. शिरोमणि अकाली दल ने जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पूरे पंथ का संगठन है। इसे तोड़ने वाली बहुत सी ताकतें काम कर रही हैं जिन्हें पहचानने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के गांवों में डर का माहौल है। पंजाब का मुख्यमंत्री निकम्मा निकला है। पंजाब की हालत मौजूदा समय में बद से बदतर हो गई है। आम आदमी पार्टी ने 8 महीने में पंजाब को डुबो दिया है। राज्य में नशे से होने वाली मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि कोर कमेटी की बैठक में पंजाब के हालात पर चर्चा की जाएगी।

Latif Pura ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਉਜਾੜੇ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ Sukhbir Badal

https://youtu.be/ivKAFBa8Ejo















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *