डेली संवाद, नकोदर। Jalandhar News: बीते बुधवार को नकोदर सिटी थाने से महज 300 मीटर दूर पांच गैंगस्टरों ने रंगदारी न देने पर 39 वर्षीय कपड़ा व्यापारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला और उनके गनमैन मनदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के मामले में सोमवार रात जालंधर के CIA ने तीन तीन शूटरों को बठिंडा से गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
घटना के बाद लगातार जालंधर पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दीप, विशु और जसकरण ने अपने साथी अमरीक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि तीन शूटर दीप, विशु और जसकरण बठिंडा में छिपे हैं। तीनो शूटर बठिंडा के रहने वाले है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
अब पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दावा किया है कि हत्या की गुथी सुलझा ली गयी है। उन्होंने बताया कि नकोदर कपडा व्यापारी की हत्या की साजिश अमेरिका में रची गयी थी। सूत्रों ने बताया कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमरीक सिंह है।
Latif Pura ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਉਜਾੜੇ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ Sukhbir Badal
https://youtu.be/ivKAFBa8Ejo







