डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: किसान मजदूर संघर्ष समिति अपनी मांगों को लेकर लगातार राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 10 जिलों के डीसी कार्यालयों के सामने धरना दिया था, लेकिन अब समिति ने टोल प्लाजा पर मार्च निकालने का फैसला किया है। कमेटी के इस फैसले के बाद टोल प्लाजा के कर्मचारी और किसान आमने-सामने आ गए हैं।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
किसानों ने चौलांग टोल पर धरना देने का ऐलान किया है। जिस पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों का कहना है कि कल किसान टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन करने आएंगे और उन्हें आने नहीं दिया जाएगा। सभी मजदूरों व किसानों के साथ उनके परिवारों का विरोध किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
इस मौके पर टोल प्लाजा मुलाजिम हरविंदर सिंह ने कहा कि किसान संघर्ष के दौरान हमने एक साल तक किसानों का साथ दिया क्योंकि यह पंजाब के हित में चलने वाला आंदोलन था, लेकिन आज लगता है कि हमारे बीजे हुए कांटे हमें हुई लगने लग रहे है। हमने टोल प्लाजा पर नहीं आने देना है, लेकिन अगर किसान कल टोल प्लाजा पर धरना देने आए तो इसका पूरा विरोध होगा, लेकिन धरना नहीं देने दिया जाएगा।
Latif Pura ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਉਜਾੜੇ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ Sukhbir Badal
https://youtu.be/ivKAFBa8Ejo