डेली संवाद, बिहार। Nitish Kumar: शराबंदी वाले बिहार के सारन में जहरीली शराब पीने से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। विपक्षी BJP इस मुद्दे पर लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेर रही है। इसी बीच नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि “जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा”।
ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय एक्टिव
नितीश कुमार ने कहा “जब बिहार में शरबबंदी नहीं थी तब भी लोग शराब पीकर मर जाते थे। यह घटनाएं बिहार के अलावा बाकी राज्यों में भी होती है लोगों को ज़रूरत है कि वह खुद इन सबके बारे में सचेत रहे। बिहार में चूंकि शराबबंदी है, तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा, इसे पीकर लोगों की मौत हो गई। नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बुरी आदत है। इसे नहीं पीना चाहिए।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
बिहार में शराब माफिया एक्टिव है। राज्य में समय-समय पर जहरीली शराब से होने वाली मौतों की वजह से सरकार विपक्ष खासकर बीजेपी (BJP) के निशाने पर है। ताजा मामले में अब तक 39 मौते हो चुकी हैं। बुधवार को विधानसभा में नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी और जहरीली शराब से हुई मौतों पर बयान देते हुए बीजेपी नेताओं पर भड़ास निकाली थी।
Latif Pura ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਉਜਾੜੇ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ Sukhbir Badal
https://youtu.be/ivKAFBa8Ejo






