Punjab News: रूपनगर के संत बोरीवाले को मिली धमकी, चिट्ठी में कहा- “तुम्हारी हालत मूसेवाला से भी होगी ज्यादा खराब”

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, रूपनगर। Punjab News: पंजाब के रूपनगर के खेड़ा कलमोट नांगरां गांव के संत बोरी वाले को एक धमकी भरा पत्र मिला है। चिट्ठी के ऊपर लिखा पता कपूरथला का बताया जा रहा है। यूथ कांग्रेस नेता दीपक ठाकुर ने डीजीपी को यह पत्र ट्वीट किया है। जिसके बाद अब शिकायत को रूपनगर भेज दिया गया है। दीपक ने डीजीपी को लिखा कि अब पंजाब में संत समाज भी सुरक्षित नहीं है।

ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय एक्टिव

जानकारी के अनुसार गुरुवार को डेरा बरने वाली धाम, ग्राम खेड़ा कलमोट, नांगारोन निवासी संत बोरी वाले के पुत्र श्री सुंदर मुनि श्री सुंदर मुनि को एक धमकी भरा पत्र भेजा गया। जिसमें लिखा है कि तुम्हारी हालत मूसवाले से भी ज्यादा खराब होगी। यह पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा गया है। पुलिस पत्र पर लिखे पते की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री

पत्र में कैंप में लगे बोर्ड को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी साफ कहा गया है कि माई 1 जनवरी 2023 को जमा करना चाहती हैं। आपसे कोई झगड़ा नहीं है। माई से समझौता कर लें तो अच्छा रहेगा। इतना ही नहीं धमकी भरे पत्र में लिखा है कि अगर तुमने कोरे कागज पर दस्तखत कर दिए होते तो आज प्रिंसिपल बक्शो जेल में होते और डेरे के तुम मालिक होते। अगर अब भी नहीं माने तो आपकी हालत सिद्धू मूसेवाला से भी ज्यादा खराब हो जाएगी।

Latif Pura ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਉਜਾੜੇ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ Sukhbir Badal

https://youtu.be/ivKAFBa8Ejo




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar