डेली संवाद, अमेरिका। Twitter: Elon Musk द्वारा ट्विटर (Twitter) को टेकओवर करने के बाद से ही प्लेटफार्म पर एक के बाद एक नए बदलाव देखने को मिल रहे है। अब प्लेटफार्म से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एलन मस्क के Twitter Inc ने गुरुवार को न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट सहित कई बड़े संस्थानों के पत्रकारों के अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
सूत्रों से जानकरी मिली है कि जिन लोगों के अकाउंट ससपेंड किए गए है। उन सभी ने ट्विटर मालिक द्वारा दिए गए अधिग्रहण के बाद उनके बारे में लिखा था। जानकरी के मुताबिक कई बड़े न्यूज संस्थानों के पत्रकारों के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है, जिससे जुड़े एक ट्वीट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने लिखा, (अनुवादित) ‘हर किसी की तरह डॉक्सिंग रूल्स पत्रकारों पर भी लागू होते हैं।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
मस्क ने यह भी कहा कि (अनुवादित) “दिन भर मेरी आलोचना करना पूरी तरह से ठीक है, लेकिन मेरी रियलटाइम लोकेशन के बारे में बताना और परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है।”
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8