डेली संवाद, लुधियाना। Loot In Punjab: पंजाब के लुधियाना के जगराओ रोड से एक बड़ी लूट की खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक एक्टिवा सवार से चालान के चक्कर में लूट हो गई है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार कुलदीप युवक नामक का एक कारोबारी जोकि सूट का कारोबार करता था।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
वह रात को जब एक्टिवा लेकर घर जा रहा था तो उसको ट्रैफिक पुलिस ने रोककर उसका चालान काट लिया। उसने बताया कि उसने एक्टिवा पर एक लिफाफा रखा था जिसमे उसने करीब 2 लाख के कपड़े रखे थे।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
जब ट्रैफिक कर्मी ने चालान काटा तो वह पुलिस कर्मी के साथ चालान की कार्रवाई को लेकर एक्टिवा छोड़कर वहा से गया तो पीछे से उसका सूट से भरा लिफाफ कोई ले गया। जिसमे करीब 2 लाख का समान था। जिसकी शिकायत उसने थाना डीविजन नंबर 2 में दी है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8