डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: एसएसपी को हटाने के बाद से सीएम और राज्यपाल के बीच खींचतान के बाद अब पंजाब सरकार ने महत्वपूर्ण पदों पर भेजे जाने वाले अधिकारियों की निगरानी के लिए एक कमेटी बनाने का फैसला किया है।
कमेटी हर महीने समीक्षा कर रिपोर्ट सीएम को देगी। कमेटी में पंजाब के वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे। कमेटी यूटी में पंजाब कैडर से भरे जाने वाले सभी पदों का विवरण अपडेट करती रहेगी।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
पंजाब के अधिकारी यूटी में आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य पदों पर काम कर रहे हैं क्योंकि ये पद पंजाब के लिए आरक्षित हैं। पिछले कुछ समय से यूटी की अधिकारी लॉबी दबाव बनाकर इन पदों को बदलना चाहती है। नियमों के अनुसार, यूटी में विभिन्न पदों पर पंजाब और हरियाणा से 60:40 के अनुपात में अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अपडेट रहने के लिए एक कमेटी बनाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
निगरानी कमेटी यूटी में तैनात पंजाब के अधिकारियों की हर महीने समीक्षा करेगी और हर महीने मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देगी। किस अधिकारी का कार्यकाल कब पूरा हो रहा है और उसकी नियुक्ति के क्या नियम हैं, इसका अपडेट लिया जाएगा।
सरकार को नया पैनल भेजना है या किसी अधिकारी का नाम नियुक्ति के लिए पहले ही तय हो चुका है। जब किसी अधिकारी का कार्यकाल पूरा होने वाला होता है तो समिति सरकार को एक महीने पहले अलर्ट कर देगी।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8






