डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का दो दिन का रिमांड पूरा होने पर जिला पुलिस द्वारा उसे माननीय सीजेएम राजपाल सिंह रावत की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस की ट्रांजिट रिमांड की मांग की। जिस पर मोहाली थाना सोहाना में दर्ज एक मामले में लॉरेंस को ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
बता दें कि मुक्तसर साहिब की पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर को 2021 के फिरौती मामले में लाई थी। मामले के अनुसार 22 मार्च 2021 को श्री मुक्तसर साहिब के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि तीन नंबरों से फोन कर धमकी देकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है।
उसने धमकी दी थी कि अगर उसने उन्हें 30 लाख नहीं दिए तो उसके बेटे को मार डाला जाएगा। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई के रूप में पहचाना और 21 मार्च को धमकी देने वाले व्यक्ति ने 23 मार्च को फरीदकोट में पेश होने से पहले फिरौती देने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
इस संबंध में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब में धारा 387, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में दमनप्रीत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था जो अब जमानत पर है और अब लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस पूछताछ के लिए लाई थी।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8