Nitin Gadkari: 2024 तक अमेरिका के बराबर हो जाएगा भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 16 दिसंबर को फिक्की (FICCI) के कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत की सड़के 2024 तक अमेरिका की सड़कों की बराबरी करेगी। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब नितिन गडकरी ने इस तरह के दावे किए हो, इससे पहले भी वो इस तरह की बातें करते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है

सड़क परिवहन की दिशा में देश में तेजी से हो रहे कामों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि देश में रोड इंफ्रास्क्चर की तारीफ करते हुए कहा कि अगले दो सालों में भारत की सड़कें अमेरिका के स्टैंडर्ड के बराबर होंगी।

उन्होंने कहा कि देश में विश्व स्तर की सड़कों का पूरा ढांचा तैयार हो रहा है। उन्होंने मार्च 2022 में शीतकालिन सत्र के दौरान भी कहा था कि 2024 साल की समाप्ति से पहले हमारी सड़कें अमेरिका के मानकों के बराबर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा उस बात को याद रखता हूं, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने कहा था कि अमेरिकी की सड़के इसलिए अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका अमीर देश है, बल्कि अमेरिका की सड़के अच्छी हैं, इसलिए अमेरिका एक अमीर देश है।

उन्होंने देश की तरक्की में सड़कों के महत्व की अहमियत गिनाईं। उन्होंने लॉजिस्टिक कॉस्ट के मुद्दे पर कहा कि साल 2024 के अंत तक इसे कम कर 16 फीसदी से 9 फीसदी किया जाएगा और जल्द ही इसे 1 पर लाने की कोशिश करेंगे।

https://youtu.be/auFWusrFWE8













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *