ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप

सोमवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर करीब 1.15 बजे गोल्ड फ्यूचर के रेट में 74 रुपये की तेजी देखी गई और इसे 54374 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड करते देखा गया। वहीं, चांदी में 199 रुपये की तेजी आई और यह चढ़कर 67849 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है। इससे पहले सेशन में सोना 54300 रुपये पर और चांदी 67650 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी।

https://youtu.be/auFWusrFWE8