डेली संवाद, नई दिल्ली। Gold Price: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है। पिछले हफ्ते एक बार सोने के रेट 54 हजार के ऊपर जाने के बाद इसमें गिरावट का रुख देखा जा रहा था। लेकिन सोने के रेट ने सोमवार को फिर से 54 हजार के पार जाकर रिकॉर्ड बना दिया।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
सोने और चांदी में मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही तेजी देखी जा रही है। इससे पहले नंवबर के पूरे महीने के दौरान चांदी 6000 रुपये और सोना 2600 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया था। अब दिसंबर में भी तेजी का सिलसिला लगातार बना हुआ है। अगस्त 2020 में सोने के रेट ने 56,200 रुपये का रिकॉर्ड बनाया था।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
सोमवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर करीब 1.15 बजे गोल्ड फ्यूचर के रेट में 74 रुपये की तेजी देखी गई और इसे 54374 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करते देखा गया। वहीं, चांदी में 199 रुपये की तेजी आई और यह चढ़कर 67849 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। इससे पहले सेशन में सोना 54300 रुपये पर और चांदी 67650 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8