डेली संवाद, चंडीगढ़। SIP: पिछले कुछ समय से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड का निवेश का सबसे लोकप्रिय तरीका बना गया हैं। बचत करने की आदत अच्छी होती है लेकिन ज्यादातर नौकरीपेशा लोग सही फाइनेंशियल प्लानिंग के अभाव में अपनी सैलरी से कुछ भी बचत नहीं कर पाते हैं।
आज हम आपको एक ऐसे ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप सैलरी में से छोटी-सी रकम हर महीने निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपकी बचत भी होगी और जरूरत के समय काम लेने के लिए आपके पास पूंजी भी सुरक्षित होगी। SIP अपने पैसे लगाने के सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है, क्योंकि इससे बाजार के क्रैश होने का जोखिम व्यक्ति पर कम होता है।
निवेशक छोटी राशि में डाल सकते है पैसा
जिन्होंने अभी निवेश की दुनिया में कदम रखा है, उनके लिए ये ऑप्शन काफी अच्छा है। बिना किसी रूकावट के, हर महीने SIP के तहत, निवेशक छोटी राशि में पैसा डाल सकते हैं। व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से ऑटो-डेबिट के लिए फंड हाउस को स्टैंडिंग निर्देश भी दे सकता है। इसमें आपको कम पैसों में निवेश करने का ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें: जया किशोरी का जीवन-परिचय और लाइफस्टाइल
जिसके कारण जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है और न ही किसी प्रकार के नुकसान का डर रहता है। विशेष रूप से जो लोग लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए ये सबसे अच्छा तरीका है। SIP में लंबी अवधि के निवेश पर आपको कम्पाउंडिंग बेनिफिट मिलता है, जिससे रिटर्न कई गुना बढ़ जाता है।
मिलता है मल्टीपलाई रिटर्न
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा कंपाउंडिंग इंट्रस्ट का है क्योंकि इसके जरिए रिटर्न मल्टीपलाई हो जाता है इसका मतलब यह है कि आप प्रिंसिपल अमाउंट पर उस राशि पर कमाए गए ब्याज पर ब्याज हासिल करते हैं।
जैसे की अगर आप म्यूचुअल फंड में 10 फीसदी के रिटर्न की दर पर 1000 रुपये का निवेश करते हैं, तो एक साल के बाद कमाया गया ब्याज 100 रुपये होगा। अगले साल से आप 1,100 रुपये पर ब्याज कमाएंगे।