Vastu Tips – पर्स में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, नहीं तो हो जायेंगे कंगाल …

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Vastu Tips: हिंदू धर्म (Hindu Religion) में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। हमारे आस-पास की चीजें हमारे जीवन को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह से प्रभावित करती हैं। पर्स सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जिसका उपयोग हम रोजाना करते हैं।

पैसे से लेकर पुराने बिल तक, स्टेशनरी से लेकर फैमिली पिक्चर तक, आमतौर पर लोग अपने पर्स में तरह-तरह की चीजें रखते हैं। वास्तु शास्त्र हमें उन चीजों के बारे में बताता है जिन्हें पर्स में रखने से हमें मुश्किलें आ सकती हैं। इन चीजों को पर्स में रखना अशुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा ने पूर्व मंत्री अवतार हैनरी को दिया बड़ा झटका

वास्तु शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार पर्स में पैसे के अलावा कुछ और चीजें रखने से आर्थिक संकट हो सकता है। इतना ही नहीं इससे जीवन में मुश्किलें भी आती हैं। आइए जानें उन चीजों के बारे में जिन्हें पर्स में रखना अशुभ होता है।

भगवान की तस्वीर

Shiv
Shiv (File Photo)

पर्स में कभी भी भगवान की तस्वीर या फिर ऐसे कागज जिन पर भगवान की फोटो है, नहीं रखने चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से कर्ज अधिक बढ़ जाता है। आपको जीवन में कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है।

मृत परिजनों की फोटोज

Faith,Vastu Shastra,Goddess Lakshmi,purse,vastu tips,Do not keep these things in purse,वास्तु टिप्स,vastu for money,things to never keep in purse,vastu shastra for wallet,vastu for wallet,vastu shastra for purse,vastu for money in hindi,vastu shastra for luck,vastu shastra for money problems,vastu shastra for wealth,vastu shastra for lakshmi,how to impress lakshmi mata,vastu for prosperity,vastu for luck,vastu tips in hindi,vastu tips for money,vastu tips for financial problems,vastu tips for getting rich
Purse (File Photo)

पर्स में कभी भी मृत परिजनों की फोटो नहीं रखनी चाहिए। लोग अपने मृत परिजनों से गहरे जुड़ाव की वजह से इन फोटोज को पर्स में रखते हैं, मगर ऐसा नहीं करना चाहिए। वास्तु के मुताबिक पर्स को मां लक्ष्मी का स्थान माना जाता है, इसलिए ऐसी कोई भी फोटो रखने से वास्तु दोष हो जाता है।

कभी न रखें चाबी

ज्यादातर लोग अपने पर्स में चाबी रखते हैं, मगर ऐसा करना भी अशुभ माना जाता है। वास्तु के मुताबिक पर्स में किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु रखने से नेगेटिव एनर्जी आती है, जिससे धन की हानि हो जाती है।

ये भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम के घर और होटल में विजीलैंस की टीम ने मारा छापा

पुराने बिल

अक्सर लोग पुराने बिल अपने पर्स में रखते हैं, जिसे वास्तु शास्त्र के मुताबिक अशुभ माना जाता है। खरीदारी करते वक्त पैसे के लेन-देन के बिल अपने पर्स में रखते हैं और उन्हें काफी वक्त तक पर्स से बाहर भी नहीं निकालते हैं। ऐसा करने से वास्तु के मुताबिक धन की हानि हो जाती है।

World Strongest Creature – यह है दुनिया का सबसे मजबूत जीव, जो खोलते हुए पानी में भी रह सकता है जिंदा!















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *