Benefits of Eating Stale Roti – बासी रोटी खाने के फायदे जान चौंक जाएंगे, अगली बार से फेंकना भूल जाएंगे

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Benefits of Eating Stale Roti: घर में अक्सर जब खाना बनता है तो एक-दो रोटी ज्यादा बन ही जाती है। कई लोग रात की बनी रोटी को खाने से परहेज करते है। इन बची हुई रोटियों को या तो गाय और कुत्ते को डाल दी जाती है या फिर फेंक दी जाती है। बासी रोटी कुछ इसलिए नहीं खाते हैं क्योंकि उनको लगता है कि ये रोटी उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।

Benefits of Eating Stale Roti
Benefits of Eating Stale Roti

क्या आप जानते हैं कि ये बासी रोटी आपकी सेहत के लिए अच्छी होती है। बासी रोटी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि समय से पहले बासी रोटी में हेल्दी बैक्टीरिया का विकास हो जाता है। यही हेल्दी बैक्टीरिया हमें कई बीमारियों से दूर रखते हैं। अगर आप बासी रोटी सुबह खाते हैं तो आप डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और पेट से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकते है

Benefits of Eating Stale Roti – बासी रोटी के फायदे

पनपते हैं लाभकारी बैक्टीरिया

Benefits of Eating Stale Roti Bacteria
Stale Roti Bacteria

गेहूं के आटे से बनीं ताजी रोटियां हेल्थ के लिए पौष्टिक मानी जाती है। लेकिन अगर आप बासी रोटी के गुण के बारे में जान लेंगे तो आप बासी रोटी खाने लगेंगे। जी हां, सुनने में यह थोड़ा अटपटा लगे पर यह सच है। दरअसल जब रोटी बासी हो जाती है तो उसमें कुछ लाभकारी बैक्टीरिया पनप जाते हैं। बासी रोटी में ग्लूकोज की मात्रा भी कम होती है।

बीपी कंट्रोल करने में मददगार

सुबह खाली पेट बासी रोटी का सेवन आपके बॉडी टेंपरेचर को बैलेंस रखने और बीपी कंट्रोल करने में मददगार है। दरअसल, ये हाई बीपी हो या लो बीपी, हर प्रकार के लोगों के लिए फायदेमंद है। ये आपके ब्लड वेसेल्स को रिलेक्स करती है और बीपी कंट्रोल करने में मददगार है।

वजन घटाने के लिए बासी रोटी

बासी रोटी, वेट लॉस में कई प्रकार से काम कर सकती है। दरअसल, ये प्रोटीन और फाइबर दोनों से भरपूर है और सुबह से ही आपके पेट का मेटाबोलिज्म बढ़ा देती है। साथ ही सुबह बासी रोटी खाने से आपको दिन भर क्रेविंग नहीं होगी जिससे आप बेकार के खाने से बचेंगे। इस तरह ये वजन घटाने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है।

एसिडिटी और कब्ज से होगा बचाव

ऐसे तो लोगों को लगता है कि बासी रोटी एसिडिटी का कारण बन सकती है। लेकिन, ऐसा नहीं है। अगर आप बस 1 बासी रोटी ठंडा दूध के साथ लेते हैं तो ये एसिडिटी और कब्ज की समस्या से बचाव में मदद कर सकती है। ये सीने में जलन, कब्ज और पित्त से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकती है। तो, बासी रोटी खाएं, इन समस्याओं से बचे रहें।

व्यायाम करने वालों के लिए

जिम जाने वालों के लिए बासी रोटी काफी लाभकारी होती है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व ना केवल मसल्स को मजबूत बनाते हैं बल्कि कसरत के समय होने वाली थकान भी महसूस नहीं होने देते।

बॉडी का तापमान कंट्रोल करने में फायदेमंद

सुबह बासी रोटी का सेवन करना शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि सुबह बासी रोटी को ठंडे दूध के साथ सेवन करने से आपको राहत मिलती है। बासी रोटी शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने में मदद करता है।

ओट्स से बेहतर है बासी रोटी

बासी रोटी पूरी तरह से हेल्दी नाश्ता है। यह रेडी टु ईट ओट्स से कहीं ज्यादा हेल्दी है। बासी रोटी में गेहूं की सारी खूबियां होती हैं साथ ही फाइबर होता है। इसमें सोडियम कंटेंट कम और लो ग्लाइसीमिक इंडेक्स होता है। इन सारे गुणों के चलते बासी रोटी को हेल्थ, डाइजेशन, शुगर कंट्रोल करने और वेट लॉस के लिए अच्छा माना जाता है।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने दिया विवादित बयान, मांगनी पड़ी माफ़ी #bageshwardhamsarkar #hindu

धीरेंद्र शास्त्री का सुहानी शाह पर पलटवार, क्या होगा आमना-सामना ? #bageshwardhamsarkar #suhanishah

घर में रखते हैं Cash तो पड़ सकता हैं छापा, Income Tax से बचने के लिए जानिए कैश से जुड़े नियम | #money

गरीब रेहड़ी वाले से 30,000 रुपए की ठगी #jalandharnews #hindinews #fraud #punjab #hindinews













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *