Hanuman Ji – सपने में दिखे हनुमान जी, जानिए इसका अर्थ .. .

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Hanuman Ji – सपने सभी को आते हैं। किसी को अच्छे सपने आते हैं तो किसी को बुरे सपने। कईयों के सपने में भगवान जी के दर्शन होते हैं तो कईयों के सपने में देवी देवता बात करते हैं। आज हम सपने में देवी देवताओं के आगमन को लेकर जानेंगे। अगर आपके सपने में हनुमान जी आते हैं, तो इसे बहुत ही अच्छा और शुभ माना जाता है।

आपके सपने में हनुमान जी के अगर अलग अलग रूप और आकार दिखते हैं, तो इसके अलग अलग मायने हो सकते हैं। देखना होगा कि सपने में बजरंगबली जी आप को किस रूप और अवस्था में दिखाई देते हैं। क्योंकि हर सपने के अलग-अलग अर्थ होते हैं। हालांकि आमतौर पर हनुमान जी को सपने में देखने का अर्थ हैं कि उन पर आपकी कृपा बरसती है और वह कुछ संकेत देना चाहते हैं।

सपने में हनुमान जी को देखना

सपने में हनुमान जी का सामान्य रूप देखने का अर्थ है कि उनकी आप पर कृपा प्रारंभ हो गई है। सपने में यदि हनुमान जी का मंदिर दिखे या मूर्ति दिखाई दे तो समझ जाएं कि हनुमान जी की कृपा आप पर प्रारंभ हो चुकी है। इस सपने का अर्थ है कि जल्द ही आपको बड़ी सफलता मिलने वाली है। यदि कोई कानूनी मामले हैं तो उसमें भी विजय मिलने की संभावना है। यह आपके सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाएगा।

सपने में बालाजी को देखना

बालाजी हनुमान जी का बाल रूप है। यदि आपको उनका बाल रूप दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि जल्द ही कार्य क्षेत्र में आपको कोई नया पद या जिम्मेदारी मिलने वाली है जिसमें आपको सफलता मिलेगी। सपने में अगर बंदर आपको दो बार दिखे तो समझ जाएं कि हनुमान जी की कृपा आप पर है।

सपने में हनुमान जी को गुस्से में देखना

सपने में हनुमान जी का रौद्र रूप दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि आप से कोई बड़ी गलती हुई है। आपको क्षमा मांग कर अपनी गलती सुधारना चाहिए। सपने में पंचमुखी हनुमान जी दिखाई देने के अर्थ है कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली हैं आप अपने शत्रुओं को हराएंगे।

Dream interpretation, dream astrology, sapne me hanuman dekhna, dream interpretation news, dream interpretation in hindi, swapna shastra, swapna shastra in hindi, सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना, सपने में भगवान को देखना, सपने में हनुमान जी को देखना, स्वप्न शास्त्र, सपने में हनुमान जी का मंदिर देखना, Astrology News in Hindi, Astrology News in Hindi, Astrology Hindi News
Lord Hanuman JI

सपने में हनुमान जी की पूजा करना

यदि सपने में आप हनुमान जी की पूजा या भजन कर रहे हैं और उनके समक्ष प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं तो आप के सभी कार्य पूर्ण होने वाले हैं और आपको मान सम्मान की प्राप्ति होगी। सपने में किसी कीर्तन में बैठकर हनुमान जी का प्रसाद खा रहे हैं तो आप पर हनुमान जी की विशेष कृपा है।

सपने में श्री राम जी के साथ हनुमान जी को देखना

यदि आपको सपने में हनुमान जी या श्री राम जी किसी भी प्रकार से दर्शन दे तो समझ लें कि उनकी कृपा आप पर पूरी तरह से है। सपने में भूतों अगर आपको डर नहीं लगता है तो समझे कि हनुमान जी की कृपा आप पर है। इसी तरह अगर सपने में हनुमान जी को उड़ते हुए देखते हैं तो आने वाले दिनों में आपको सफलता के साथ ही आनंद की प्राप्ति होने वाली है। आप अपने कार्य क्षेत्र में ऊंचाई को छूएंगे आपका मान सम्मान बढ़ेगा।

सपने में हनुमान जी से बात करना

यदि आप किसी परेशानी से घिरे हुए हैं तो यह सपना किस बात का संकेत है कि आपको अपने किसी मित्र या परिजन से बात करनी चाहिए और समस्या का हल निकालने के लिए उनका साथ लेना चाहिए आपकी दुविधा दूर होगी। सपने में हनुमान जी का नाम लेने का इसका अर्थ है कि आपको कोई मदद मिलने वाली है और जल्द ही हनुमान जी आप पर कृपा करेंगे।

ब्रिटेन की एक प्राचीन गुफा में मिला कुछ ऐसा, जिसे देख दांग रह गयी दुनिया ..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *