डेली संवाद ,अमृतसर। Illegal Mining In Punjab: अमृतसर के राजासांसी के अलग-अलग गांवों में अवैध खनन (Illegal Mining) का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सूचना मिलने पर पुलिस व खनन टीम के सुबह चार बजे पहुंचने से पहले ही अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर-ट्राली व टिप्पर लेकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: पंजाब में रेत की नई कीमत तय, जाने क्या है नया भाव
जानकारी के अनुसार अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद अमृतसर ग्रामीण पुलिस की टीम ने तड़के चार बजे राजासांसी के गांवों में छापेमारी की, लेकिन अवैध खनन करने वालों का नेटवर्क पुलिस से भी तेज था। पुलिस के आने से पहले ही वे टिप्पर और ट्रॉलियों खनन करने वाले फरार होने में कामयाब रहे।
पंजाब में रेत की नई कीमत तय, CM भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान, देखें VIDEO
घर में रखते हैं Cash तो पड़ सकता हैं छापा, Income Tax से बचने के लिए जानिए कैश से जुड़े नियम
होटल में पुलिस ने मारा छापा, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों …






