डेली संवाद, नई दिल्ली। PhonePe: ऑनलाइन पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) विदेश में UPI पेमेंट की सुविधा देने वाला पहला भारतीय फिनटेक बन गया है। कंपनी ने UPI के ज़रिए इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। इसके ज़रिए विदेश यात्रा करने वाले भारतीय UPI का इस्तेमाल करके फॉरेन मर्चेंट्स को भुगतान कर सकते हैं।
PhonePe इस तरह की फैसिलिटी देने वाला देश का पहला फिनटेक प्लेटफॉर्म है। इस सुविधा के तहत ट्रांजेक्शन ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे वे एक इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के साथ करते हैं। PhonePe ने UAE, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान सहित उन देशों में अपना UPI समर्थन बढ़ाया है जिनके पास स्थानीय QR कोड है।
ये भी पढ़े: डॉलर की तुलना में रुपया शुरुआती कारोबार में हुआ मजबूत
उपयोगकर्ता सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में भुगतान करने में सक्षम होंगे- जैसे वे अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के साथ करते हैं। विशेष रूप से, कोई अन्य भुगतान ऐप जैसे पेटीएम विदेशी व्यापारियों को यूपीआई भुगतान की अनुमति नहीं देता है। पेमेंट करने पर फॉरेन करेंसी यूजर के बैंक अकाउंट से काट ली जाएगी। देश के बाहर इस तरह कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट PhonePe यूजर ऐप पर UPI इंटरनेशनल के लिए UPI से लिंक्ड बैंक अकाउंट को एक्टिवेट कर सकता है।
ये भी पढ़े: Pan Card को मिली नई पहचान, जाने अब कहां कहां कर सकते हैं इस्तेमाल …
कंपनी ने कहा कि यह या तो उस लोकेशन पर किया जा सकता है जहां वे पेमेंट करना चाहते हैं या यात्रा से पहले। इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को UPI पिन दर्ज करने की जरूरत होती है। इस सुविधा के चलते अब ग्राहक को भारत के बाहर भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड या फॉरेक्स कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी।
ये भी पढ़े: EPFO को लेकर अब बदल गया नियम, अब इतना लगेगा टैक्स .. .
कंपनी के को-फाउंडर और CTO राहुल चारी ने कहा, “यूपीआई इंटरनेशनल बाकी दुनिया को भी यूपीआई का अनुभव देने की दिशा में पहला बड़ा कदम है। मुझे यकीन है कि यह लॉन्च एक गेमचेंजर साबित होगा और विदेशों में मर्चेंट आउटलेट्स पर विदेशों में यात्रा करने वाले भारतीयों के भुगतान के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा।