Varuthini Ekadashi 2023: जानिए वरुथिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Varuthini Ekadashi 2023: एकादशी के व्रत (Ekadashi Vrat) में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है। लेकिन वरुथिनी एकादशी में भगवान विष्णु के वारह रूप की पूजा की जाती है।

आपको बता दें कि वरुथिनी एकादशी वैशाख माह की कृष्ण पक्ष को मनाया जाता है। इस दिन जो भी सच्चे मन से पूजा पाठ करते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस बार यह एकादशी 16 अप्रैल को है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं इसका शुभ मुहूर्त और महत्व।

ये भी पढ़ें: पंजाब के इस शहर में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

वरुथिनी एकादशी तिथि का शुभ मुहूर्त

एकादशी तिथि (Ekadashi Date 2023) 15 अप्रैल शाम 8 बजकर 45 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन यानी 16 को 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगा। पारण आप 17 अप्रैल सुबह 9 बजकर 31 मिनट तक कर सकते हैं।

पूजा विधि (Pooja Vidhi)

इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठ जाएं स्नान ध्यान करें। इसके बाद व्रत का संकल्प लीजिए. फिर पूजा करने के लिए चौकी पर लाल कपड़े का आसन बिछाएं फिर उसपर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर दीजिए। फिर एक लोटे में प्रतिमा के बगल में जल, अक्षत, तिल और रोली मिलाकर रख दीजिए। इसके बाद भोग में आप फल, दूध, पंचामृत और तिल अर्पित करें. इसके बाद घी का दीपक जलाते हैं। फिर विष्णु भगवान की आरती और व्रत कथा करें।

VIDEO- सिद्धू मूसेवाला के ‘मेरा नां’ गाने ने बनाया नया रिकार्ड















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *