डेली संवाद, स्पेन। Spain News: स्पेन से बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि स्पेन में एक हवाई अड्डे के पास दो अल्ट्रालाइट विमान टकरा गए, जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई। हादसा रविवार को पूर्वोत्तर स्पेन में देखने को मिला। घटना के बाद हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई।
फायरफाइटर्स ने बार्सिलोना के उत्तर में मोइया हवाई अड्डे के पास एक जंगली क्षेत्र में एक विमान को जले हालत में पाया। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक़, दोनों विमानों के टकराने के बाद हवा में ही आग लग गई। जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
अधिकारियों के मुताबिक आग बुझने के बाद दमकलकर्मियों को विमान के अंदर दो शव मिले, जो पूरी तरह से जल चुके थे। घंटों की मशक्कत के बाद फायरफाइटर्स ने दूसरे दुर्घटनाग्रस्त विमान को खोज निकाला, जिसमें दो लगे मृत मिले।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
अधिकारियों का मानना है कि दोनों विमान हवा में टकरा गए थे, जिस कारण यह हादसा हुआ। मृतकों के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि उनके पहचान को लेकर जांच पड़ताल चल रही है। इसके साथ ही पुलिस और नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
VIDEO- यौन शोषण के आरोपी BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह कब होंगे गिरफ्तार?






