Shehnaaz Gill: शहनाज गिल को फैन का फोन छीनना पड़ा महंगा, जमकर हुई ट्रोल

Daily Samvad
2 Min Read
Bollywood Punjabi Actress Shehnaaz Gill

डेली संवाद, चंडीगढ़। Shehnaaz Gill: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) कल रात नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और नेहा शर्मा की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ की स्क्रीनिंग में शिरकत पहुंची थीं। इसी इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शहनाज एक फैंस का फोन हाथ से खींचती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में शहनाज ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

उन्होंने ऑफ- व्हाइट कुर्ता सेट के साथ पिंक दुपट्टा कैरी हुआ था। जैसे ही वह बाहर निकलीं, फैंस की भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने पहुंच गईं। इस दौरान एक फैन अपने फोन से फोटो खींच रहा था तभी शहनाज ने उसके हाथ से फोन छीन लिया और सेल्फी लेने लगीं। इसके बाद शहनाज अपनी गाड़ी में बैठकर निकल जाती हैं।

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव न लड़ने की धमकी, BJP नेता के घर फायरिंग

वीडियो सामने आते ही फैंस ने शहनाज के इस बिहेवियर के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ओवरएक्टिंग’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कितनी ओवर एक्टिंग करती हैं ये फालतू में’। तो वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘हर कोई सफलता और शोहरत को शान से हैंडल नहीं कर सकता।’ हालांकि, कई लोगों ने उनका बचाव भी किया।

VIDEO- भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर का ऐलान, AAP नेता को हराओ, 1 लाख पाओ

https://youtu.be/7fTjawBF–g














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *