Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर न्यू जवाहर नगर मार्केट में लंगर का आयोजन

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर बुधवार को न्यू जवाहर नगर मार्केट परिसर में लंगर और मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया। लंगर की शुरुआत अरदास कर के और पवित्र गायत्री मंत्र का उच्चारण एडवोकेट गुरचरण सिंह द्वारा कर के किया गया।

निर्जला एकादशी पर न्यू जवाहर नगर मार्केट में लंगर का आयोजन

इस आयोयजन में पूर्व पार्षद दर्शन सिंह, मार्केट एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश विज, अमित सिंह संधा, वरिष्ठ पत्रकार राकेश शांतिदूत, पूर्व पार्षद डॉ. जसलीन सेठी, मनमोहन सिंह, हरिंदर पाल सिंह, गौरव उप्पल, ध्रुव मौदगिल अध्यक्ष मॉडर्न कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी, सुरिंदर गुप्ता, विनीत ओबेरॉय और अन्य प्रमुख लोग विशेष तोर पर उपस्थित हुए।

निर्जला एकादशी पर न्यू जवाहर नगर मार्केट में लंगर का आयोजन

मार्केट एसोसिएशन के प्रधान नवजोत सिंह एडवोकेट ने अवगत कराया कि आज का दिन भारतीय दर्शन के मुताबिक विष्णु भगवान् जी का विशेष दिन है और भारतीय संस्कृति से जुड़े आयोजनों को मानना गर्व की बात है। लंगर के प्रभारी और एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय महाजन ने बताया कि आज का दिन भारतीय धार्मिक जगत का विशेष दिन दिन है और इस आयोजन के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है।

निर्जला एकादशी पर न्यू जवाहर नगर मार्केट में लंगर का आयोजन

हलकी बारिश के बावजूद कार्यक्रम पूरे उत्साह से चला और आस पास के निवासियों ने हाजिर होकर सेवा का अवसर दिया। इस मौके पर सुरिंदर वाधवा, सरबजीत सिंह चिंटू, आशीष शर्मा, सनी मल्होत्रा, अभिनव महाजन, परवीन चोपड़ा बिट्टू ,बॉबी, प्रिंस महेंद्रू, गुलशन जिंदल, उमेश कपूर, गुरदीप सिंह, हनी, उपनीत सैनी, राहुल चोपड़ा और अन्य मौजूद थे। अंत में कार्यक्रम के सह-प्रभारी अखिल अरोड़ा और राकेश पॉल ने सभी लोगों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

VIDEO- मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया बड़ा खुलासा, बोले- Ex CM चन्नी ने क्रिकेटर से मांगे 2 करोड़















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *