डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: ब्रेंट क्रूड की कीमतें भले ही स्थिर हैं, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की खुदरा कीमतों में बदलाव दिख रहा है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें आज भी 80 डॉलर के आसपास टिकी हुई हैं। इस बीच गुरुवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल का खुदरा रेट जारी कर दिया है, जिसमें ज्यादातर शहरों में आज दाम बढ़े दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता हुआ और 96.47 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी यहां 15 पैसे गिरकर 89.66 रुपये लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे की बढ़त के साथ 107.59 रुपये लीटर और डीजल 32 पैसे चढ़कर 94.36 रुपये लीटर हो गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में भी पेट्रोल आज 40 पैसे महंगा होकर 97.11 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 38 पैसे की बढ़त के साथ 89.97 रुपये लीटर बिक रहा है। NCR के नोएडा-गाजियाबाद जैसे शहरों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतें लगभग स्थिर दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 79.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव चल रहा है।डब्ल्यूटीआई का रेट भी ग्लोबल मार्केट में 75.27 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
- दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर।
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.11 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है।