डेली संवाद, जम्मू/कटड़ा। Vaishno Devi Yatra: श्री वैष्णों देवी जी के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी अहम खबर है। तेज बारिश और पहाड़ दरकने व भूस्खलन के कारण जम्मू कश्मीर के कटड़ा में स्थित मां वैष्णो देवी में बैटरी कार मार्ग और नया ताराकोट मार्ग बंद कर दिया गया है। बारिश के चलते हेलीकॉप्टर व केबल कार सेवा भी बुधवार को दिनभर स्थगित रही। हालांकि, पारंपरिक मार्ग से यात्रा जारी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात लगातार जारी भारी वर्षा से भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं को कीचड़ व कंकड़, पत्थर का सामना करना पड़ा। वहीं, बाणगंगा नदी में लगातार बने हुए बाढ़ जैसे हालात से मंगलवार की रात करीब 11 से पांच बजे तक वैष्णो देवी यात्रा पूरी तरह स्थगित रही, जिससे भवन मार्ग पर 6,000 से 7,000 के करीब श्रद्धालु फंसे रहे।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
मंगलवार रात से शुरू हुई भारी वर्षा बुधवार को दिनभर लगातार जारी रही। बीते 24 घंटों में हुई भारी वर्षा ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटों में मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही यात्रा मार्ग व आधार शिविर कटड़ा में 315.4 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इससे पहले वर्ष 1980 में करीब 300 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई थी। वहीं, वर्ष 2019 में 292.4 एमएम रिकार्ड हुई थी।
मां वैष्णो देवी के यात्रा मार्गों पर जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के साथ ही भारी वर्षा को लेकर श्राइन बोर्ड पूरी तरह सतर्क हो गया है। सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही इंफोर्समेंट विंग, श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और यात्रा पर कड़ी निगाह रखे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
दूसरी ओर श्राइन बोर्ड प्रशासन ने मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही भवन मार्ग पर आद्कुंवारी मंदिर, आधार शिविर कटड़ा में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां से पल-पल मौसम के साथ ही यात्रा की जानकारी प्राप्त की जा रही है। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे लगातार हो रही वर्षा के चलते यात्रा शुरू करने से पहले श्राइन बोर्ड द्वारा स्थापित सूचना केंद्रों व कंट्रोल रूम से मौसम की पूरी जानकारी प्राप्त करें, उसके बाद यात्रा जारी रखें।
लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण मां वैष्णो देवी के बैटरी कार मार्ग के साथ ही नए ताराकोट मार्ग आदि स्थानों पर जगह-जगह हुए भूस्खलन के कारण बिजली के खंभों व तारों को नुकसान पहुंचा, जिससे यात्रा मार्गों के साथ ही आधार शिविर कटड़ा में मंगलवार की रात बिजली पूरी तरह गुल रही। श्राइन बोर्ड प्रशासन ने बुधवार को सुबह बिजली आपूर्ति को सुचारु कर दिया।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






