Kargil Vijay Diwas: सीबीसी ने मनाया ‘कारगिल विजय दिवस’

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Kargil Vijay Diwas: ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ और ‘कारगिल विजय दिवस’ (Kargil Vijay Diwas) को समर्पित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी आज विरसा विहार में शुरू हुई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) द्वारा जालंधर में यह प्रदर्शनी जनता के बीच जागरूकता फैलाने की मंशा से आयोजित की जा रही है।

इसमें सरकार की आम जनता के लिए कल्याणकारी विभिन्न प्रमुख योजनाओं को इन्फोग्राफिक्स के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। आज सारा देश कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इसी के उपलक्ष् में कारगिल युद्ध की तस्वीरों को दर्शाने वाला एक विशेष ब्लाक भी स्थापित किया गया है, जिसे आम जनता तथा विशेष रुप से युवाओं को लक्षित कर बनाया गया है ताकि हमारा युवा वर्ग वीर जवानों से प्रेरित होकर राष्ट्र के लिए खुद को समर्पित करने की भावना को प्रोत्साहित कर सकें।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

अतिरिक्त जिलाधीश मेजर (सेवानिवृत्त) अमित महाजन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, उत्तरी क्षेत्र, चंडीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक राजिन्द्र चौधरी के साथ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मेजर महाजन ने फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार के जनहितैषी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक करने में सीबीसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं से राष्ट्र के कल्याण और प्रगति के लिए समर्पित भाव से आगे आने का आह्वान किया।

उन्होंने विशेष रूप से एनसीसी कैडेटों को देश की सेवा के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। एनसीसी जेसीओ, 3 पंजाब के सूबेदार लाभ सिंह, जो कारगिल युद्ध का हिस्सा थे, ने इस दौरान संबोधित करते हुए बताया कि कैसे उनकी पलटन ने सबसे पहले बटालिक सैक्टर के पहाड़ों में कुछ अज्ञात व्यक्तियों की गतिविधियां देखी और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद जो कुछ हुआ वह तो एक इतिहास ही है।

‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारों के साथ सभी उपस्थित श्रोताओं ने उनको प्रोत्साहित किया तथा सैनिकों के अदम्य साहस की सराहना की। फील्ड प्रचार अधिकारी राजेश बाली ने कहा कि सरकार की ऐसी पहल जहां जनता के बीच राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का संदेश प्रसारित करती है वहीं जनता को यह समझाने में भी मदद करती है कि हमारा राष्ट्र विभिन्न क्षेत्रों में किस प्रकार से प्रगति की नई बुलंदियों को छू रहा है।

ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार

आम जनता और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों ने इन्फोग्राफिक पैनल के माध्यम से पीएम गरीब कल्याण योजना, हर घर जल मिशन, अग्निपथ, डिजिटल लेनदेन, महिला सशक्तिकरण आदि सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों/ योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

युवा वर्ग में विशेष रुप से प्रधानमंत्री की ‘पंच प्राण’ और ‘अग्निपथ’ योजना में रुचि देखने को मिली। कारगिल युद्ध आधारित फोटो पैनल सभी के लिए विशेष रूप से प्रेरणा का स्रोत बने रहे।आकस्मिक प्रश्नोत्तरी के साथ-साथ रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

VIDEO- पाकिस्तानी गर्लफ्रैंड का खुल गया सारा राज, कबूला पूरा सच

क्या सीमा हैदर जासूस है। Pakistani spy Seema Haider | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *