डेली संवाद चंडीगढ़ Rule Change From August 2023: अगस्त में पैसों से जुड़े कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। इसका असर आपकी बचत और निवेश पर पड़ सकता है। यहां पांच ऐसे बदलाव हैं, जिनमें विशेष सावधि जमा से लेकर आईटीआर फाइलिंग और क्रेडिट कार्ड से संबंधित चीजें शामिल हैं। इनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
- यदि आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं और फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करते हैं, तो अब आपको कुछ कैशबैक और कम प्रोत्साहन अंक मिलेंगे। निजी क्षेत्र का यह बैंक 12 अगस्त 2023 तक कम हो गया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 12 अगस्त 2023 से, जब आप फ्लिपकार्ट पर यात्रा-संबंधी खर्चों का भुगतान करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेंगे तो आप 1.5 प्रतिशत कैशबैक के पात्र होंगे।
2. एसबीआई की विशेष एफडी योजना अमृत कलश में निवेश की आखिरी तारीख 15 अगस्त है। यह 400 दिन की सावधि जमा योजना है, जिसमें नियमित ग्राहकों के लिए 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर है। इस विशेष एफडी के तहत समय से पहले निकासी और ऋण सुविधा का भी लाभ उठाया जा सकता है।
3. इंडियन बैंक द्वारा “IND SUPER 400 DAYS” नाम से विशेष FD पेश की गई है। इस 400 दिन की सावधि जमा योजना के तहत 10,000 से 2 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेश का आखिरी मौका 31 अगस्त 2023 है। 400 दिन की विशेष एफडी के तहत आम लोगों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
इसके साथ ही इंडियन बैंक की 300 दिन की एफडी भी है, जिसके तहत 5 हजार से 2 करोड़ रुपये तक निवेश किया जा सकता है और इसमें निवेश करने की आखिरी समय 31 अगस्त है। यह आम जनता को 7.05 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी ब्याज दे रहा है।
4. अगर आपने 31 जुलाई तक आईटीआर दाखिल नहीं किया तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने पर जुर्माना देना होगा। 5 हजार रुपये का यह जुर्माना 1 अगस्त 2023 से लागू होगा। यदि आप समय सीमा तक अपना आईटीआर दाखिल करने में विफल रहते हैं, तो आपके पास देर से रिटर्न दाखिल करने के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक का समय है। 31 जुलाई के बाद आईटीआर दाखिल करने पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 234एफ के तहत 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
5. आईडीएफसी बैंक ने 375 दिनों और 444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव सावधि जमा योजना शुरू की है, जिसमें निवेश का आखिरी मौका 15 अगस्त है। 375 दिन की एफडी पर अधिकतम ब्याज 7.60 फीसदी है। साथ ही 444 दिन की एफडी पर अधिकतम ब्याज 7.75 फीसदी है।