डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News : जालंधर में ठग ट्रैवल एजैंटों और फर्जी इमीग्रेशन कंपनियों द्वारा ठगी का धंधा जारी है। ऐसे ही एक मामले में इंग्लैंड में लॉ की पढ़ाई का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए। पुलिस ने ठग मां-बेटी के एफआईआर दर्ज की है। यह ठगी वकील के साथ हुई है।
ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार
पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में मोनिका पुत्री राम सरूप निवासी मोहल्ला कोट राम दास ने आरोप लगाए कि वह जालंधर की अदालत में वकील के रूप कार्यरत हैं और इसी पेश में एल.एल.एम. की डिग्री हासिल करने के लिए विदेश में पढ़ना चाहती थी, जिसके चलते पड़ोस में ही बलविंद्र कौर ने उसको बताया कि उसकी बेटी प्रीत कौर दो साल से इंग्लैंड में रह रही है और वहां पर एक ट्रैवल एजेंट का काम करती है।
इसी बीच एक सप्ताह के बाद बलविंद्र कौर उसके घर आई और उसने अपनी बेटी प्रीत कौर से फोन उसकी बात करवाई, जिसने उसे आश्वासन दिया कि इंग्लैंड जाने के लिए 2,90000 रुपए लगेंगे। इसी बीच जनवरी 2022 को बलविंद्र कौर को इंग्लैंड के एक कॉलेज फीस के लिए 1 लाख 90 हजार रुपए दिए ताकि कॉलेज से ऑफर लेटर मिल सकें।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
जब उसे पैसे दिए एक महीना बीत गया परंतु कोई ऑफर लेटर नहीं मिला तो उसने आरोपी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। वहीं इसी बीच बलविंद्र कौर फाइल प्रोसेस के नाम पर उससे 50,000 और ले लिए परंतु उसे इंग्लैंड पढ़ने के लिए नहीं भेजा। इसके बाद पीड़िता ने जब पैसे वापस मांगे तो उक्त मां-बेटी उन्हें जान से मारने की धमकियां देने लगी थी।
इसके बाद पुलिस में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच कर धारा 406, 420 के तहत बलविंद्र कौर, प्रीत कौर निवासी सुच्ची पिंड ग्रीन काऊंटी के खिलाफ पुलिस थाना रामामंडी में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बलविंद्र कौर की तलाशी में छापे भी मारे हैं।