डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में मेजर कोलोनी की निवासी सोनिया की शिकायत पर थाना भार्गव कैम्प की पुलिस द्वारा कोई कार्ऱवाई न किए जाने के कारण अब पीड़ित महिला राष्ट्रीय महिला आयोग, पंजाब महिला आयोग समेत मुख्यमंत्री भगवंत मान से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
सोनिया ने बताया कि वह मेजर कालोनी की रहने वाली है। मेजर कालोनी में मकान बेचने के बाद मकान में कुछ कमी की शिकायत करने प्रॉपर्टी डीलर सुरेश खुराना के घर गई थी, जहां उसके साथ सुरेश खुराना और उसकी पत्नी ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए थे।पीड़ित महिला सोनिया के बयानों के बाद पुलिस ने जाँच के बाद परचा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सोनिया ने बताया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत की है। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्ऱवाई न किए जाने के कारण उसने अब मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत डीजीपी को पत्र लिख कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। सोनिया के मुताबिक आऱोपी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं, जिससे उस पर दबाव बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
उधर, सुरेश खुराना ने सोनिया के सभी आरोपो को झूठा बताया था। उन्होंने कहा कि महिला को डेढ़ साल पहले कोठी बेची थी। महिला के खिलाफ कोई मारपीट नहीं की गई है। फ़िलहाल पुलिस ने सुरेश खुराना पर मामला दर्ज कर दिया है। खुराना के मुताबिक उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।