Tomato Price Hike: टमाटर ने किया लोगों को लाल, आज का रेट 200 रुपये प्रति किलो, जल्द ही होगा 250 के पार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Tomato Price Hike: देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे आम लोगों का रसोई का बजट बिगड़ गया है। देश के ज्यादातर हिस्सों में टमाटर 100 से 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है तमिलनाडु में टमाटर की कीमत सबसे ज्यादा है फिलहाल टमाटर 200 रुपए किलो बिक रहा है।

ये भी पढ़ें: पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से फरार

वहीं इस बात का भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगल हफ्ते तक टमाटर की कीमत 250 रुपए किलो तक जा सकती है। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कोयंबडु बाजार के एक थोक व्यापारी का कहना है कि बाजार में टमाटर की कमी के कारण इसकी कीमत में उछाल हुआ है।

टमाटर की बढ़ती कीमत के कारण तमिलनाडु के लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश की राजधानी और कई शहरों में सब्जियों की थोक कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। आईएएनएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर की आपूर्ति कम है।

ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे फसल को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण पूरी फसल नष्ट हो गई है, जिसके कारण मौजूदा टमाटर दुर्लभ हो गए हैं और परिणामस्वरूप कीमतें बढ़ गई हैं।

VIDEO- पाकिस्तानी गर्लफ्रैंड का खुल गया सारा राज, कबूला पूरा सच

क्या सीमा हैदर जासूस है। Pakistani spy Seema Haider | Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *