डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम के कमिश्नर के आंखों में उनके ही अफसर धूल झोंक रहे हैं। बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों की मिलीभगत से अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाने का काम जारी है। ताजा मामला गुलाब देवी रोड का है। गुलाब देवी रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनकर खड़ी हो गई है।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
गुलाब देवी रोड पर निकट नहर वाली रोड के पास अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनकर खड़ी हो गई है। जबकि इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर से की गई थी। आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने इसकी इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर से की है। बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा के मुताबिक गुलाब देवी रोड के पास नहर वाली रोड पर अवैध रूप से कई कामर्शियल इमारत बन गई हैं। इससे नगर निगम को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। इसमें बिल्डिंग ब्रांच के ही कई मुलाजिम की सांठगांठ है। रवि छाबड़ा का आरोप है कि बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी मोटी रकम लेकर अवैध निर्माण करवा रहे हैं।