डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के मुताबिक, नई दिल्ली समेत कई शहरों में अभी भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। वहीं कुछ ऐसे भी शहर हैं, जहां हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली बदलाव हो रहा है। इसमें नोएडा, लखनऊ, पटना, जयपुर और प्रयागराज जैसे शहर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: जुआ खेलते जालंधर के मशहूर पैलेस का मालिक गिरफ्तार
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल के दाम पांच पैसे बढ़कर 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4 पैसे बढ़कर 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गोरखपुर में एक लीटर पेट्रोल 53 पैसे सस्ता होकर 96.35 रुपये और डीजल 52 पैसे कम होकर 89.54 रुपये बिक रहा है।
ये भी पढ़ें : महिला को पीटने-कपड़ा फाड़ने वाले प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज
प्रयागराज में पेट्रोल 87 पैसे कम होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल 85 पैसे कम होकर 89.86 रुपये बिक रहा है। जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 32 पैसे बढ़कर 108.48 रुपये और डीजल 29 पैसे बढ़कर 93.72 रुपये बिक रहा है। बिहार के पटना में पेट्रोल 24 पैसे कम होकर 107.24 रुपये और डीजल 22 पैसे कम होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर।
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर।
- चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये लीटर।
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर।
VIDEO- मणिपुर घटना पर नीटू शटरांवाला गुस्से में, बोला – काश मैं PM होता तो दरिंदों को सूली पर लटका देता






