डेली संवाद, चंडीगढ़। Jobs In Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार दिव्यांगजनों की भलाई के लिए लगातार कार्यशील है। इसी कड़ी के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से स्टेट कमिशनर फॉर परसनज़ विद डिसएबिलटीज़ के एक पद के लिए 15 सितम्बर, 2023 तक आवेदनों की माँग की है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने इस सम्बन्धी अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार एक्ट 2016 की धारा 79 की व्यवस्था अनुसार स्टेट कमिशनर फॉर परसनज़ विद डिसएबिलटीज़ के एक पद के लिए भर्ती की जानी है, जिसके लिए आवेदनों की माँग की गई है।
लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे
मंत्री ने बताया कि आवेदक अपनी प्रति विनती निर्धारित प्रोफार्मो में सहित तसदीकशुद्ा दस्तावेज़ रजिस्टर्ड पोस्ट के द्वारा डायरैक्टर, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब, एस. सी. ओ नंः 102- 103, सैक्टर- 34- ए, चंडीगढ़ के दफ़्तर में भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस पद सम्बन्धी योग्यता, अनुभव, आवेदन पत्र प्रोफार्मा और अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट www.sswcd.punjab.gov.in पर उपलब्ध है।
VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…






