डेली संवाद, नई दिल्ली। Diabetes: तेजी से बदलती लाइफस्टाइल का असर हमारी सेहत पर भी काफी ज्यादा पड़ने लगा है। खानपान के प्रति हमारी लापरवाही अक्सर हमें कई समस्याओं का शिकार बना देती हैं। डायबिटीज इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे आजकल कई सारे लोग पीड़ित है। यह एक लाइलाज बीमारी है, जो अनियंत्रित होने पर गंभीर रूप भी ले सकती है। ऐसे में जरूरी है कि इसे कंट्रोल में रखा जाए।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए अपनी लाइफस्टाइल में सही बदलाव करना बेहद जरूरी है। एक अच्छी और हेल्दी लाइफस्टाइल हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही डायबिटीज के मरीजों के लिए जरूरी है कि वह अपने ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखें। अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं और अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो इन 3 ड्रिंक्स को अपनी रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
हाल ही में सोशल मीडिया पर न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने अपने एक लेटेस्ट पोस्ट में कुछ ऐसी हेल्थ ड्रिंक्स और उनका फायदों के बारे में बताया है, जो डायबिटीज के मरीजों के ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद करेंगी। आइए जानते हैं कौन-सी हैं वह ड्रिंक्स-
मेथीदाने का पानी
कई पोषक तत्वों से भरपूर मेथीदाने का पानी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खासतौर पर यह डायबिटीज के मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें घुलनशील फाइबर और सैपोनिन की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो कार्बोहाइड्रेट के पाचन और एब्जॉर्ब्सन को धीमा करके ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं। मेथीदाना कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए भी एक सुपरफूड है। ऐसे में अपने दिन की शुरुआत इस ड्रिंक से कर आप दिनभर ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रख सकते हैं।
गिलोय का पानी
कई औषधीय गुणों से भरपूर गिलोय स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है। कोरोना काल के बाद से ही लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही गिलोय ब्लड शुगर कंट्रोल करने में भी काफी सहायक है। इसमें मौजूद बर्बेरिन ब्लड शुगर लेवल को कम करता है। बर्बेरिन डायबिटीज की दवा मेटफॉर्मिन के समान ही काम करता है।
दालचीनी का चाय
खाने का स्वाद बढ़ाने वाली दालचीनी भी डायबिटीज की समस्या में भी काफी कारगर है। दालचीनी में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रण में रखने के लिए इंसुलिन के रूप में काम करते हैं।
पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..






