Brucella Canis: कुत्तों की यह लाइलाज बीमारी अब इंसानों में भी फैल रही है, जानें क्या इससे बचना है मुमकिन और इसके उपाय

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Brucella Canis: हाल ही में यूके से एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रुसेला केनिस नाम की एक बीमारी जो आमतौर पर कुत्तों को संक्रमित करती है, इंसानों में भी पाई गई है। ब्रुसेला केनिस, एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन है, जो ज्यादातर उन कुत्तों में पाया जा रहा है जिन्हें पूर्वी यूरोप से लाया गया है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

कुत्तों में इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। कुछ मामलों में इस बीमारी का एंटी माइक्रोबियल ट्रीटमेंट किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी कुत्ते संक्रमित ही रहते हैं। यानी इस इन्फेक्शन को रोकने के लिए यूथेनेशिया ही एकमात्र उपाय रह जाता है।

अभी तक यह बीमारी कुत्तों में पाई जाती थी, लेकिन हाल ही में इंसानों भी इस इन्फेक्शन के मामले सामने आ रहे हैं। इस बैक्टीरिया से संक्रमित कुत्तों में हिलने डुलने में परेशानी, इनफर्टिलिटी, थकावट, पीठ दर्द, और असहजता जैसी समस्याएं देखी जा सकती हैं।

कैसे फैलता है ब्रुसेला केनिस

यह इन्फेक्शन संक्रमित कुत्तों के मल, मूत्र, लार, उल्टी, खून या रिप्रोडक्टिव फ्लूड को छूने से फैल सकता है। अगर आप भी किसी इन्फेक्टेड कुत्ते के संपर्क में आते हैं, तो आपकी भी संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है।

इस इन्फेक्शन के क्या लक्षण हैं

  • बुखार
  • सिर दर्द
  • थकावट
  • बदन दर्द
  • भूख न लगना
  • वजन कम होना

कमजोरी

ऐसा हो सकता है कि इस इन्फेक्ट होते ही आप में लक्षण न नजर आएं, और इसके संकेत कुछ समय बाद दिखें। क्योंकि इसके लक्षण सामान्य फ्लू जैसे ही होते हैं, इसलिए कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

कैसे करें बचाव

कुत्तों में यह बीमारी भले ही लाइलाज हो, लेकिन इंसानों में इसका ट्रीटमेंट एंटी-बॉयोटिक की मदद से किया जा सकता है। हालांकि, इसके इलाज में काफी समय लग सकता है इसलिए इससे बचाव के लिए सावधानी बरतना काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे करें बचाव:

  • संक्रमित कुत्ते के बॉडी फ्लूड्स जैसे उल्टी, मल, मूत्र, खून, सीमन, प्लासेंटा आदि छूने से बचें।
  • अपने कुत्ते का मल हमेशा डिस्पोजेबल दस्ताने पहन कर ही साफ करें।
  • अपने घर को अच्छे तरीके से डिसइन्फेक्टेंट से साफ करें।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
  • घर और इसके आसपास साफ-सफाई रखें।
  • अपने कुत्ते को छूने के बाद साबुन से हाथ धोना न भूलें।
  • अगर आपका कुत्ता आपको चाटे तो उसे रोकें खासकर मुंह के आसपास न आने दें।
  • अगर आप नया कुत्ता घर ला रहे हैं, तो पहले उसका ब्रुसेला केनिस का टेस्ट करवाएं।
  • अनजान कुत्तों को छूने से बचें। खासकर अगर आप प्रेग्नेंट हैं या पहले से बीमार हैं।
  • अपने कुत्ते का समय-समय पर बॉडी टेस्ट कराएं और उसे दूसरे कुत्तों के संपर्क में आने से बचाएं।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..

Punjab Police और किसान यूनियन आमने-सामने | किसानों ने SSP पर लगाए गंभीार इल्जाम। Daily Samvad











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *