International Lawyers Conference: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का किया उद्घाटन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। International Lawyers Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतर्राष्ट्रीय वकील शिखर सम्मेलन-2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वकीलों को भी संबोधित किया। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 23 और 24 सितंबर को ‘न्यायिक प्रणाली में उभरती चुनौतियां’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय वकीलों का एक सम्मेलन आयोजित किया है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के विभिन्न कानूनी मुद्दों पर ठोस बातचीत और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है। इसका उद्देश्य विचारों और अनुभवों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाना, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और कानूनी मामलों की समझ को बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

आकाशवाणी के अनुसार यह सम्मेलन पहली बार भारतीय परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान उभरते कानूनी रुझान, अंतरराष्ट्रीय मुकदमे की चुनौतियां, कानूनी प्रौद्योगिकी और पर्यावरण कानून जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी के अलावा देश भर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, हाई कोर्ट के जज, वरिष्ठ वकील और कानूनी हस्तियां पहुंची हैं।

पंजाब के फिरोजपुर में ऐसा क्या हो गया, कि लोग की खुशी हो गई दोगुना

https://youtu.be/gWzaA-SeEQs














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *