How to Clean Ears Safely: कानों को साफ करने के लिए अपनाए ये सुरक्षित तरीके

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। How to Clean Ears Safely: कानों की सफाई का ख्याल ज्यादातर लोगों को तभी आता है जब सुनाई देने में कोई समस्या आती है। वरना शायद ही कोई इसकी साफ-सफाई पर गौर करता है। लेकिन उसमें भी कान साफ करने के लिए हम ईयर बड्स या दूसरी किसी नुकीली चीज़ का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करना कान को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है। हल्की सी भी लापरवाही से सुनने की क्षमता जा सकती है क्योंकि कान हमारे शरीर का बहुत ही संवेदनशील अंग होता है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

ईयर बड्स से कान में चोट लग सकती है। कॉटन की वजह से अगर आपको लगता है कि ये हर किसी के लिए सेफ ऑप्शन है, तो बता दें कि एक्सपर्ट भी इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करने की सलाह देते हैं। कानों में वैक्स धूल, मिट्टी और दूसरी गंदगी की वजह से जमा होता है, तो इस संवेदनशील अंग को साफ करने के लिए अपनाएं कुछ दूसरे सुरक्षित उपाय।

सरसों तेल का इस्तेमाल

कानों की सफाई के लिए सरसों तेल का इस्तेमाल काफी पहले से किया जाता रहा है। इसके लिए कान में इस तेल की कुच बूंदें डालें। गंदगी फूलकर ऊपर की ओर आ जाती है। जिससे आप नॉर्मल किसी भी कॉटन कपड़े सा साफ कर सकते हैं।

बेबी ऑयल का करें इस्तेमाल

कानों में जमी गंदगी को साफ करने के लिए ईयर बड्स की जगह बेबी ऑयल का इस्तेमाल करना काफी सेफ ऑप्शन है। इसे कान में डालने से मैल खुद ब खुद ऊपर आ जाता है। जिसके बाद आप कॉटन के कपड़े की मदद से इसे आसानी से निकाल व साफ कर सकते हैं। ज्यादा नहीं बस कान में बेबी ऑयल की 2-3 बूंद डालें। रात को डालें सुबह तक सारी गंदगी बाहर।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

ईएनटी डॉक्टर के पास भी जाकर आप कानों की सुरक्षित तरीके से सफाई करवा सकते हैं। इससे दो फायदे होंगे पहला तो कान साफ हो जाता है दूसरा आप कानों की सेहत के बारे में भी जान सकते हैं।

जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की, देखें LIVE

Aloo tikki | Jalandhar की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की।  Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *