Jalandhar News: जालंधर के VS Immigration पर ठगी का आरोप, पुलिस से शिकायत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में वीए इमीग्रेशन (VS Immigration) पर ठगी का आरोप लगा है। पीपीआर मार्केट (PPR Market) स्थित VS Immigration के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। जालंधर में ऐसे मामले सामने आते रहते है। यहां इमीग्रेशन दफ्तरों पर कभी विदेश भेजने के नाम पर ठगी को लेकर कार्रवाई की जाती और कभी लाइसेंस को लेकर कार्रवाई की जाती है।

अब एक बार फिर जालंधर से इमिग्रेशन दफ्तर को लेकर खबर सामने आ रही है। इस बार खबर सामने आ रही है यहां इमीग्रेशन दफ्तर बनने से पहले ही अपने पार्टनर द्वारा ठगी कर ली गई है। खबर है कि इमिग्रेशन दफ्तर बनाने का झांसा देकर एक महिला और जालंधर के फर्नीचर कारोबारी ने जालंधर की एक महिला से ठगी कर ली।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

पीड़ित महिला जालंधर कैंट के सन्नी एन्क्लेव की रहने वाली बताई जा रही है। जिसकी पहचान अर्चना पांडेय के रूप में हुई है। अर्चना पांडेय ने बताया कि वह कुछ साल पहले पीपीआर मार्किट में स्थित ड्रीम इमीग्रेशन में काम करती थी। वहां उसकी मुलाकात जम्मू के उधमपुर की रहने वाली मनप्रीत कौर के साथ हुई।

मनप्रीत कौर ने उससे कहा कि वे मिलकर इमीग्रेशन का दफ्तर खोल लेते हैं। जिसके बाद उन्होंने वीएस इमीग्रेशन का दफ्तर मिट्ठापुर रोड़ पर खोला। उनसे बताया कि इसकी पार्टनरशिप डीड भी तैयार की गई थी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

इसके साथ ही उन्होंने फर्नीचर काम के लिए सुखमन फर्नीचर के जरनैल सिंह रिक्की तथा ग्लास वर्क के लिए अमनदीप ग्लास हाऊस के अमनदीप वासी माडल हाऊस से संपर्क किया। वहीं अर्चना ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान मनप्रीत कौर, जरनैल सिंह और अमनदीप ने मिलीभगत से उससे ज्यादा पैसे ले लिए थे।

इसके साथ ही इन तीनों ने मिलकर सिक्योरिटी चेक भी धोखे से कैश करवा लिया गया। इसके साथ ही अर्चना ने बताया कि उसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच भी गई और इसी दौरान इन तीनों ने उसके साथ समझौता भी किया गया गया लेकिन यह तीनों बाद में मुकर गए।

नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…

Neetu Shatran Wala| मेयर न बना तो मुंह नहीं दिखाऊंगा। नीटू शटरांवाला का नया चैलेंज। Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *