Black Coffee Side Effects: क्या आप भी सुबह नाश्ते में पीते है ब्लैक कॉफ़ी, तो हो जाए सावधान क्योंकि इसके भी है बहुत से नुकसान

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Black Coffee Side Effects: इन दिनों चाय-कॉफी लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी हैं। दोस्तों के साथ गपशप हो या फिर पार्टनर के साथ डेट नाइट कॉफी हर मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट होती है।

कई लोगों को यह इतनी पसंद होती है कि उनके दिन की शुरुआत ही कॉफी के एक कप के साथ होती है। इसके अलावा ऑफिस में वर्क लोड कम करने या फिर लंच के बाद की नींद भगाने के लिए भी कॉफी एक परफेक्ट ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

हालांकि, ज्यादा मात्रा में कॉफी पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। खासकर तब जब आप इसमें चीनी यानी शुगर मिलाकर पीते हैं। ऐसे में लोग अक्सर बिना चीनी वाली कॉफी, जिसे ब्लैक कॉफी भी कहा जाता है, का चयन करते हैं, यह सोचकर कि इससे सेहत को कोई नुकसान नहीं होगा।

हालांकि, यह पूरी तरह से सच नहीं है। सेहत के लिए गुणकारी ब्लैक कॉफी के कई नुकसान भी हैं, जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे। आइए जानते हैं क्या है ब्लैक कॉफी के साइड इफेक्ट्स-

नींद में डाल सकती है खलल

अक्सर लोग ब्लैक कॉफी से होने वाले फायदों की वजह से ज्यादा मात्रा मे इसका सेवन करने लगते हैं, जिसकी वजह से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है। इसकी वजह से नींद संबंधी विकार हो सकते हैं। साथ ही यह आपकी स्लीप साइकिल को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि सीमित मात्रा में ही कॉफी पिएं और सोने पहले इसे पीने से बचें।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

अत्यधिक मात्रा में ब्लैक कॉफी पीने से न सिर्फ आपकी नींद खराब होती है, बल्कि इसके कारण आपको पेट से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। ब्लैक कॉफी आपके पेट को परेशान कर सकती है, जिससे आपको एसिडिटी, दिल में जलन और यहां तक ​​कि कब्ज की समस्या भी हो सकती है।

बन सकती है तनाव का कारण

ज्यादा मात्रा में ब्लैक कॉफी पीने से आपके शरीर में स्ट्रेस हार्मोन की मात्रा बढ़ने लगती गै, जिससे आपको तनाव और एंग्जायटी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा बहुत ज्यादा ब्लैक कॉफी पीने के बाद आप घबराहट भी महसूस कर सकते हैं।

जरूरी पोषक तत्वों की कमी

जब आपके शरीर में बहुत अधिक मात्रा में ब्लैक कॉफी होती है, तो आपके शरीर के लिए आयरन, कैल्शियम और जिंक जैसे जरूरी मिनरल्स को अब्जॉर्ब करना मुश्किल हो जाता है, जिससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है।

AAP नेता को जान से मारने की धमकी, देह व्य़ापार के अड्डे का किया था विरोध















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *