डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: देश में जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का दौर आ रहा है वैसे वैसे टेक्नोलॉजी के जरिए ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे है। ऐसा ही अब एक मामला जालंधर के विकासपुर से सामने आ रहा है यहां एक व्यक्ति से उसके भतीजे की फेक फेसबुक ID बना उससे ठगी कर ली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विकासपुरी के व्यक्ति से उसके भतीजे की फेक फेसबुक आई.डी. बना कर ठग ने 50 हजार रुपए ठग लिए। बताया जा रहा कि पीड़ित ने आरोपी को यह पैसे गूगल पे के जरिए दो बार सेंड किए थे लेकिन तीसरी बार भी उसने पीड़ित से पैसे की मांग की।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
तीसरी बार पैसे मांगने पर जब आरोपी तो शक हुआ तो उसने भतीजे को फोन कर इसके बारे में जानकारी मांगी। जिसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है। पीड़ित का नाम राजेश स्वराज है जोकि विकासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
राजेश स्वराज ने शिकायत में बताया कि जून माह में उसके भतीजे सुमेश की आई.डी. से मैसेज आया। उसने मैसेज में कहा कि उसको पैसों की जरूरत है उसने 30 हजार रुपए की मांग की जिसे राजेश ने गूगल पे करके ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद उसे दोबारा उसी ID से मैसेज आया और कहा कि मुझे और 40 हजार रुपयों की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
जिसपर राजेश ने उसे 20 हजार रुपए फिर गूगल पे के जरिए ट्रांसफर कर दिए। जब तीसरी बार उसने फिर पैसों की मांग की गयी तो राजेश ने सुमेश को फ़ोन किया जिसपर राजेश ने पैसे मांगने वाली बात से मना कर दिया। जिसके बाद राजेश ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
थाना आठ की पुलिस ने जिस व्यक्ति के नाम पर बैंक खाता था, उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है जिस अकाउंट पर पैसे भेजे गए थे उस व्यक्ति का नाम श्याम लाल है जोकि मेवात गुरुग्राम का रहने वाला बताया जा रहा है।