डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: गत दिवस बठिंडा के गांव कोठा गुरु में जमीनी विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाई सहित 2 लोगों को गोलियों से भूनने की वीडियो सामने आई है। इस हमले में आरोपी गुरशरण सिंह ने छत पर चढ़कर फायरिंग करना शुरू कर दी थी।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इस फायरिंग में उसके चाचा के लड़के गुरशांत सिंह और उसके गांव के ही दोस्त भोला सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी गुरशरण सिंह ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि गुरशरण सिंह ने करीब दो घंटे में 40-50 राउंड फायर किए थे।
इस हमले की अब वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में हत्यारा गुरशरण सिंह फिल्मी सीन की तरह घर की छत पर छिपकर फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में उसे पूरी तैयारी से गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा अपने चचेरे भाई पर गोलीबारी एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई लगती है क्योंकि उसके द्वारा आड़ में आ रहे पेड़ों को कुछ समय पहले की कटवा दिया गया था और आज सुबह टेंट का सामान लेकर आई गाड़ी को भी साइड पर करवा कर अपने घर पार्क करवाया था।