Corona New Variant: कोरोना वायरस को लेकर हाई लेवल मीटिंग, सभी राज्यों को जारी हुआ अलर्ट

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Corona New Variant: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ-साथ राज्यों के सचिव भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: जालंधर में होटल Empire Square और Deck5 होगा सील

इस बीच सभी राज्यों को सतर्क रहने को कहा गया है। समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘हमें सावधान रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। बैठक में उन्होंने सभी राज्यों को हर 3 महीने में एक बार सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

उन्होंने राज्यों को केंद्र की ओर से पूरी मदद का आश्वासन भी दिया। बता दे कि बैठक में असम, अरुणाचल, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, उड़ीसा, गोवा, पुडुचेरी, तेलंगाना, कर्नाटक, मणिपुर, केरल और अन्य राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने भाग लिया।

घबराने की जरूरत नहीं है- स्वास्थ्य मंत्री

समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘हमें सावधान रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पतालों को तैयार करना, सतर्कता बढ़ाना और जनता के साथ प्रभावी संचार करना, मॉक ड्रिल के साथ तैयार रहना महत्वपूर्ण है।”















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *