डेली संवाद, चंडीगढ़। Covid’s New Variant: देश में जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, कोरोना (Coronavirus) भी गंभीर होता जा रहा है। नया कोविड वेरिएंट JN.1 भी तेजी से फैल रहा है। इस बीच भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 628 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 628 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,054 हो गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक मौत के साथ केरल में कुल मौतों की संख्या 5,33,334 हो गई है फिलहाल देश में संक्रमित लोगों की संख्या 4,50,09,248 है। पंजाब में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब में मास्क पहनना अनिवार्य
स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर अस्पतालों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने की भी सलाह दी गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित एडवाइजरी जारी की गई है।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, देखें






