Sleep Problem: रात की नींद न हो खराब, इसके लिए सेट करें स्लीपिंग पैटर्न

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Sleep Problem: ज्यादा तनाव और मोबाइल स्क्रीन पर लंबा समय बिताने के कारण बहुत से लोगों को रात में नींद नहीं आती। रात में नींद पूरी न हो पाने के कारण अगले दिन के कार्यों पर भी प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप

इसके अलावा देर रात तक जागने के कारण मेंटल हेल्थ भी खराब हो सकती है। तो चलिए आज आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं कि यदि आपको रात में नींद अच्छी नहीं आती तो आप क्या कर सकते हैं….

देर रात जागने से खराब होगी मेंटल हेल्थ

एक्सपर्ट्स की मानें तो हर व्यक्ति के लिए नींद बहुत ही जरुरी होती है। मस्तिष्क को ठीक करने और रिलैक्स रखने के लिए पर्याप्त नींद जरुरी होती है। कुछ अध्ययनों की मानें तो रात को अच्छी नींद लेने के कारण लोग अपनी समस्याओं को बेहतर तरीके से सुलझा पाते हैं और इससे व्यक्ति की क्रिएटिविटी भी बढ़ती है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह

वहीं इसके विपरित यदि कोई व्यक्ति रात भर जागता है और पूरी नींद नहीं लेता है तो स्थिति बदल सकती है। पूरी नींद न लेने के कारण अपनी भावनाओं को कंट्रोल करना, समस्याओं को सुलझाना और व्यवहार को नियंत्रण में रखना मुश्किल हो जाता है जिसके चलते लोग अवसाद से घिर जाते हैं। कैसे लें पूरी नींद?

हेल्थ पर दें ध्यान

जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं वह भी पूरी नींद नहीं ले पाते। ऐसे में यदि आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो एक बार एक्सपर्ट्स को दिखाएं। स्वस्थ रहने पर अच्छी नींद आने में मदद मिलेगी।

बदलें लाइफस्टाइल

यदि आप देर रात तक जागते हैं तो यह भी लाइफस्टाइल से जुड़ी एक बुरी आदत है। ऐसे में आप अपना लाइफस्टाइल बदलें, पोषक तत्वों से युक्त आहार लें, नियमित रुप से एक्सरसाइज करें, तनाव और एंग्जाइटी से दूर रहें। इससे आपको अच्छी नींद आने में मदद मिलेगी।

मोबाइल और टीवी से रहें दूर

आप कैसी जगह पर सो रहे हैं इससे भी आपकी नींद बहुत ही प्रभावित होती है। बेडरुम में टीवी या फिर रेडियो जैसी चीजों को न रखें। इन चीजों के कारण आपकी नींद रुक सकती है। वहीं यहां तक कि बेडरुम में पड़े इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन आदि लेकर सोने के लिए न जाएं। इससे भी आपकी नींद डिस्टर्ब हो सकती है।

स्लीपिंग पैटर्न सेट करें

कई बार माहौल, डाइट लाइफस्टाइल अच्छा होने के बाद भी अच्छी नींद नहीं आती। यह बिगड़ते स्लीपिंग पैटर्न के कारण हो सकता है। यदि बिस्तर पर लेटने के बाद भी आपको नींद नहीं आती है तो आप आरामदायक म्यूजिक सुन सकते हैं या फिर कोई मनपसंदीदा किताब पड़ सकते हैं। इसके बाद भी यदि स्लीपिंग पैटर्न सही नहीं होता है तो डॉक्टर को संपर्क करें।

70 साल पुरानी चारपाई, एक साथ सो सकते हैं 50 लोग










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *