डेली संवाद, मोगा। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर पंजाब में आम आदमी पार्टी से सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब लोकपाल ने पंजाब के जिला मोगा की आप विधायक को समन जारी किया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Board to Abroad के ट्रेवल एजैंट पर महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप
विधायक का नाम डॉ.अमनदीप कौर अरोड़ा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब लोकपाल ने अमनदीप कौर अरोड़ा को नोटिस जारी कर 16 फरवरी को तलब किया है। आरोप है कि एम.एल.ए. द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है।

ये भी पढ़ें: डंकी रूट से विदेश जाने का है प्लान, तो ये स्टोरी पढ़कर कांप जाएगी रूह
शिकायत देने वाला युवक विधायक का निजी सचिव (PA) रह चुका है। युवक हर्ष अरेन ने विधायक सहित 5 लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर लोकपाल को लिखित शिकायत दी है। वहीं दूसरी तरफ विधायक ने कहा कि पंजाब के लोकपाल की ओर से उनको अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। यदि नोटिस आता है तो लोकपाल की अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखेंगी।

नीटू शटरांवाला है तीसरी फेल, Great Khali ने पीटा, देखें






